Important days of November month
1 नवम्बर : हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व आन्ध्र प्रदेश के स्थापना दिवस
1 नवम्बर : कर्नाटक का स्थापना दिवस
- 1 नवम्बर, 1956 को दक्षिण भारत के सभी कन्नड़ भाषी क्षेत्रों को मिलाकर कर्नाटक राज्य बनाया गया था।
- मैसूर राज्य जिसमें मैसूर रियासत शामिल थी उसे बम्बई और मद्रास प्रेसीडेंसी के कन्नड़ भाषी क्षेत्रों के अलावा हैदराबाद निजाम रियासतों के हिस्सों को एक साथ मिला दिया गया था ।
- नवगठित राज्य को आरम्भ में मैसूर नाम दिया गया था, लेकिन 1973 में इसका नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया, जब देवराज उर्स राज्य के मुख्यमंत्री थे।
![]() |
| important days of november month |
1 नवम्बर : केरल का स्थापना दिवस (64वाँ पिरावी दिवस)
- केरल के स्थापना दिवस को 'केरल पिरावी दिवस' के रूप में जाना जाता है।
- 1 नवम्बर, 1956 में मालाबार, कोच्चि और थिरूवंकूर को मिलाकर केरल राज्य की स्थापना हुई थी।
1 नवम्बर : पुदुचेरी का मुक्ति दिवस
- केन्द्रशासित प्रदेश पुदुचेरी ने । नवम्बर, 2020 को अपना 66वाँ मुक्ति दिवस मनाया।
- वर्ष 1954 में आज ही के दिन इस केन्द्रशासित प्रदेश को जनमत संग्रह के बाद फ्रांस के उपनिवेशवाद से मुक्ति मिली थी। इस जनमत संग्रह में पुदुचेरी से निर्वाचित सदस्यों ने फ्रांस के उपनिवेशवाद के खिलाफ मतदान किया था और भारत में शामिल होने का फैसला किया था।
1 नवम्बर : विश्व शाकाहारी दिवस (World Vegan Day )
- Vegan (शाकाहारी) शब्द डोनाल्ड वॉटसन द्वारा दिया गया, जिसे Vegetarian शब्द से लिया गया है।
2 नवम्बर : पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए प्रतिरोध को समाप्त करने का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
- माली में नवम्बर, 2013 को दो फ्रेंच पत्रकारों (क्लाउदे वेरलोन और गिसिलेन दुपोंत) की हत्या की स्मृति में संयुक्त राष्ट्र महासभा नवम्बर को इस दिवस को मनाने की घोषणा की।
- संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पिछले वर्षों (2006-2019) समाचारों की रिपोर्टिंग करने और जनता तक सूचना पहुँचाने के दौरान लगभग 1,200 पत्रकार मारे गए।
5 नवम्बर : विश्व सुनामी जागरूकता दिवस (World Tsunami Awareness Day)
6 नवम्बर : युद्ध और सशस्त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for Preventing the Exploitation of the Environment in War and Armed Conflict)
7 नवम्बर : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पहली बार सितम्बर 2014 में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने की घोषणा की थी।
8 नवम्बर : अन्तर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी
- वर्ष 2020 के इस दिवस की थीम 'Radiologists and radiographers supporting patients during COVID-19' थी।
8 नवम्बर : विश्व शहरीकरण दिवस (World Urbanism Day)
- इस दिवस का आयोजन 'इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ सिटी एण्ड रीजनल प्लानर्स' (ISOCARP) द्वारा किया जाता है।
9 नवम्बर : राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस
- उद्देश्य : समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना।
- 'राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस' (NLSD) की शुरुआत पहली बार वर्ष 1995 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों को सहायता एवं समर्थन प्रदान करने के लिए की गई थी।
- भारतीय संसद द्वारा भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को 9 नवम्बर, 1995 को लागू किया गया। इसलिए 9 नवम्बर को 'राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस' के रूप में चिह्नित किया गया है।
- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 39 ए में सभी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया है और गरीबों तथा समाज के कमजोर वर्गों के लिए निःशुल्क कानूनी सहायता की व्यवस्था की गई है।
9 नवम्बर : उत्तराखण्ड का स्थापना दिवस
- 9 नवम्बर, 2020 को उत्तराखण्ड की स्थापना की 20वीं वर्षगाँठ राज्य में मनाई गई।
10 नवम्बर : शांति एवं विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस (World Science Day for Peace and Development)
- वर्ष 2020 की थीम : 'Science for and with Society in dealing with the global pandemic'
- इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा वर्ष 2001 में संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा की गई थी और इसे 2002 में पहली बार मनाया गया था।
11 नवम्बर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
- भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म-दिवस को 11 नवम्बर, 2008 से 'राष्ट्रीय शिक्षा दिवस' के रूप में देश में मनाया जा रहा है।
12 नवम्बर : लोक सेवा प्रसारण दिवस
- यह दिवस वर्ष 1947 में आकाशवाणी दिल्ली के स्टूडियो में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पहली और आखिरी बार आने की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है।
- उस दिन राष्ट्रपिता ने विभाजन के बाद अस्थायी रूप से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में ठहराए गए विस्थापितों को आकाशवाणी से सम्बोधित किया था।
12 नवम्बर : विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day)
- वर्ष 2020 के विश्व निमोनिया दिवस की थीम : 'हर सांस की गिनती (Every Breath Counts)
- इस दिवस को पहली बार 'ग्लोबल कोएलिशन अगेंस्ट चाइल्ड निमोनिया' (जीसीसीपी) द्वारा वर्ष 2009 में मनाया गया था।
13 नवम्बर : राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस
- 13 नवम्बर, 2020 को देशभर में 5वाँ 'राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस' मनाया गया।
- यह दिवस आयुष मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 से प्रत्येक वर्ष धनवंतरी जयंती (धनतेरस) के अवसर पर मनाया जाता है।
13 नवम्बर : विश्व दयालुता दिवस (World Kindness Day )
- 'वर्ल्ड काइंडनेस मूवमेंट' (World Kindness Movement) द्वारा वर्ष 1998 में पहली बार 'विश्व दयालुता दिवस' मनाया गया था।
14 नवम्बर : विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day)
- वर्ष 2020 के लिए विश्व मधुमेह दिवस की थीम 'The Nurse and Diabetes' है।
- विश्व मधुमेह दिवस 14 नवम्बर को सर फ्रेडरिक बैंटिंग के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने 1922 में चार्ल्स बेस्ट के साथ इंसुलिन की खोज की।
14 नवम्बर : बाल दिवस
- दिवंगत प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस
15 नवम्बर : झारखण्ड का स्थापना दिवस
- 15 नवम्बर, 2020 को झारखण्ड राज्य का 20वां स्थापना दिवस मनाया गया।
15 नवम्बर : भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती
- इस दिन को आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जिसे भगवान बिरसा के नाम से भी जाना जाता है।
15 नवम्बर : सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों की स्मृति का विश्व दिवस (World Day of Remembrance for Road Traffic Victims)
- यह दिवस प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है।
- वर्ष 2020 के इस दिवस की थीम : First Responders'
16 नवम्बर : राष्ट्रीय प्रेस दिवस
- 4 जुलाई, 1966 को भारत में प्रेस परिषद् की स्थापना की गई थी, जिसने 16 नवम्बर, 1966 से अपना विधिवत् कार्य शुरू किया था। तभी से 16 नवम्बर को 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' के तौर पर मनाया जाता है।
- राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश में आम लोगों को प्रेस के बारे में जागरूक करना और उनको प्रेस के नजदीक लाना है।
16 नवम्बर : अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस (International Day for Tolerance)
- 16 नवम्बर, 1995 को अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाने की परिकल्पना यूनेस्को ने की थी।
- बाद में यूएनओ ने वर्ष 1996 में 16 नवम्बर को प्रतिवर्ष अन्तर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की।
17 नवम्बर : राष्ट्रीय मिर्गी रोग दिवस
- मिर्गी के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 17 नवम्बर की राष्ट्रीय मिर्गी दिवस मनाया जाता है।
18 नवम्बर : तीसरा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस ( Naturopathy Day )
- भारत सरकार द्वारा 18 नवम्बर को आयुष मंत्रालय के गठन के बाद वर्ष 2018 में पहली बार 18 नवम्बर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस (नेचरोपैथी डे) मनाया गया।
19 नवम्बर : विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day )
- वर्ष 2020 के 'विश्व शौचालय दिवस' की थीम 'स्थायी स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन' (Sustainable sanitation and climate change) थी।
- उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जुलाई, 2013 को प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को इस दिवस को मनाने का निश्चय किया था।
19 नवम्बर : पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी का जन्म-दिवस
19 नवम्बर : विश्व दर्शन दिवस (World Philosophy Day )
- प्रतिवर्ष नवम्बर माह के तीसरे गुरुवार को यूनेस्को के नेतृत्व में यह दिवस मनाया जाता है।
20 नवम्बर : विश्व बाल दिवस (World Children's Day)
- विश्व भर में बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 नवम्बर को यह दिवस मनाया जाता है।
21 नवम्बर : विश्व मत्स्यिकी दिवस-(World Fisheries Day)
- सम्पूर्ण विश्व में सभी मछुआरों, मछली किसानों और सम्बन्धित हितधारकों के साथ एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को 'विश्व मत्स्य दिवस' मनाया जाता है।
21 नवम्बर : विश्व टेलीविजन दिवस
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसम्बर 1996 में 21 नवम्बर को, वर्ल्ड टेलीविजन डे के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी, क्योंकि इसी दिन विश्व टेलीविजन फोरम की स्थापना की गई थी।
24 नवम्बर : एनसीसी का स्थापना दिवस
- दुनिया के सबसे बड़े वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Core-NCC) ने 24 नवम्बर, 2019 को अपना 72वाँ स्थापना दिवस मनाया।
25 नवम्बर : महिलाओं के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय हिंसा उन्मूलन दिवस
- वर्ष 2020 के इस दिवस की थीम 'Orange the World: Fund, Respond, Prevent, Collect!' थी।
26 नवम्बर : संविधान दिवस
- 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवम्बर, 1949 को इसे अपनाया गया था। इसी परिप्रेक्ष्य में 26 नवम्बर को प्रतिवर्ष 'राष्ट्रीय विधि दिवस' के रूप में पूर्व वर्षों से मनाया जाता रहा है।
- इस दिन को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 अक्टूबर, 2015 को की थी। इसी परिप्रेक्ष्य में पहला संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2015 को मनाया गया।
26 नवम्बर : राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
- भारत में 'श्वेत क्रांति' के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय दुग्ध दिवस' के रूप में मनाया जाता है।
महत्वपूर्ण सप्ताह -
15-21 नवम्बर: राष्ट्रीय नवजात सप्ताह 2020 ( National Newborn Week 2020)
- राष्ट्रीय नवजात सप्ताह की थीम: 'प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र और प्रत्येक जगह, प्रत्येक नवजात शिशु के लिए गुणवत्ता, समानता, गरिमा' (Quality, Equity, Dignity for every newborn at every health facility and everywhere)
You can also read - Important days of July Month

No comments:
Post a Comment